Labrador ko mota kaise kare l लैब्राडोर को मोटा कैसे करे

Labrador ko mota kaise kare : हेल्लो दोस्तों हमारी साईट मैं आपका स्वागत हैं l आजके ज़माने मैं डॉग पालना लोगो को शोख हो गया हैं l और हरेक मालिक डॉग की स्वास्थ के बारे मैं बहुत ही चिंता होती हैं l और सभी डॉग लवर चाहता हैं की उसका डॉग स्वास्थ – हटा कट्टा और मोटा हो l तो आज के इस आर्टिकल मैं हम Labrador ko mota kaise kare इस के बारे मैं बात करेंगे l

Labrador ko mota kaise kare l लैब्राडोर को मोटा कैसे करे

कुत्ते का भोजन

बाज़ार मै विभिन्न ब्रांड्स अनेकों डॉग फ़ूड मौजूद तथा सभी अपने डॉग फ़ूड दूसरों बेहतर बताते है। ऐसे मै आपको ऐसे भोजन का चयन करना है जिसमें डॉग को हैल्थी बनाऐ रखने के ज़रूरी सभी पोषक तत्त्व उपलब्ध हो

एक अच्छी क्वालिटी का किबल चुनें जो प्रोटीन और वसा दोनों में उच्च हो और शीर्ष घटक के रूप में असली मांस हो। मकई और जानवरों के उपोत्पाद जैसे सस्ते भराव वाले खाद्य पदार्थों से बचें। पिल्ला भोजन आम तौर पर आवश्यक पोषक तत्वों में बहुत अधिक होता है और साथ ही साथ वयस्क कुत्तों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

कुत्ते को कम भूख लगने के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए डिब्बाबंद भोजन में मिलाएं। बैग पर दिशा के अनुसार किबल की निर्दिष्ट मात्रा फ़ीड करें, वजन के अनुसार आपका कुत्ता प्रतिदिन दो बार होना चाहिए।

भोजन की मात्रा

भोजन की मात्रा मै वृद्धि करना भी एक बहुत अच्छा विकल्प हैं अपने डॉग को हैल्थी बनाने व वज़न बढ़ाने के लिए। आगर आप डॉग को दिन मै दो बार भोजन देते हैं तो उसके स्थान आप उसे दिन मै तीन बार भोजन दे।

और यदि आप पहले से ही अपने डॉग को दिन में तीन बार भोजन देते है तो भोजन की मात्रा बढ़ाकर देनी है।भोजन की मात्रा उतनी ही बढ़ाए जितना आपका डॉग खा सकें। अन्यथा उसे उल्टी जैसी समस्या हो सकतीं हैं।

ध्यान रहे कि जैसे जैसे आप भोजन की मात्रा तथा शेड्यूल मै बदलाव करेंगे। तो डॉग के पोट्टी (शौच) के समय मै भी बदलाव होते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

अधिक भोजन के साथ आपको डॉग को नियमित रूप से घुमाना व व्यायाम भी कराना आवश्यक हैं नहीं तो आपका डॉग ओवर वैट हो सकता हैं।

लोग खाना

मनुष्यों के लिए कई खाद्य पदार्थ कुत्तों पर वजन डालने के लिए उत्कृष्ट हैं। शकरकंद को उबालें या उबालें और उसके नियमित भोजन में मिलाएं। चिकन शोरबा में ब्राउन चावल पकाएं और सप्ताह में एक या दो बार नियमित भोजन भोजन को बदलने के लिए चिकन जोड़ें। जोड़ा प्रोटीन के लिए उपचार पर स्मियर पीनट बटर। जोड़ा वसा के लिए कभी-कभी भोजन में एवोकैडो के टुकड़े जोड़ें।

पोषक तत्वों की खुराक

बाजार पर कुत्ते के लिए कई पोषण पूरक हैं जो उसके आहार में बहुत आवश्यक पोषक तत्व और कैलोरी जोड़ देगा। वजन बढ़ाने में सहायता करने के लिए प्रत्येक दिन प्रत्येक पैकेजिंग को पैकेजिंग द्वारा निर्देशित मात्रा का उपयोग करें। पूरक आहार का उपयोग तब तक जारी रखें जब तक वह स्वीकार्य वजन पर न हो।

हैल्थ सप्लीमेंट्स

एक डॉग की बढ़ने की रफ़्तार मनुष्यों कि अपेक्षा कई गुना अधिक होती हैं तथा इस दौरान आपको डॉग की सेहत में मैनटेन रखना बहुत ज़रूरी होता है। जिसके आपको लिऐ उन्हे अधिक पोषक तत्व व विटामिंस वाले भोजन देने कि जरूरत होती है। जो कि सामान्य भोजन से संपूर्ण रूप से नहीं मिल पाते हैं।

जिसकी पूर्ति के लिए आप हैल्थ सप्लीमेंट्स का सहारा ले सकते यह डॉग के बढ़ते शरीर के लिए ज़रूरी पर्याप्त मात्रा मै उच्च गुणव्ता वाले कैलोरीज़,प्रोटीन, फैट प्रदान करता है यह डॉग का वजन बढ़ाने व मसल्स डेवलेपमेंट मैं सहायता करता हैं तथा शरीर को ऊर्जा प्रदान करता हैं।

अंडा- egg

अण्डा हाई प्रोटीन तथा फैट का एक बहुत अच्छा स्रोत हैं जो कि वजन बढ़ाने बहुत लाभकारी होता है इसे उबाल कर दिन मै दो बार भोजन के साथ अपने डॉग को अवश्य दे ध्यान रहे कि अंडे के बीच का पिला भाग जिसे अंडे की जर्दी भी कहते हैं वह जरूर खिलाए।

चिकन

चिकन माशाहारी लोगों के लिए एक प्रमुख आहार हैं जिसमें की भरपूर मात्रा मै प्रोटीन, फैट, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन बी-6 व अधिक कैलोरीज़ मौजूद होता है। तो यदि आप अपने डॉग का वजन बढ़ाना चाहते है इसे अपने डॉग के भोजन मै ज़रूर शामिल करे।

आपको अपने डॉग को चिकन कच्चा नही देना मैं इसे पानी मैं स्वाद अनुसार नमक डाल कर अच्छे से पकाइये तथा जो भी भोजन आप देते है उसके साथ मिलकर दीजिये इस बात विशेष तौर पर ध्यान जरूर रखे की चिकन को पकाने से पहले उसकी स्किन तथा हड्डी जरूर निकाल कर अलग करें।

छेना – Cottage Cheese

छेना के बारे मैं तो आप सभी को पता ही होगा जिसका अधिकतर उपयोग मिठाईया व व्यंजन बनाने के लिए किया जाता हैं। छेना एक बहुत अच्छा आहार हो सकता हैं जो की डॉग हेल्थि बनाने व वजन बढ़ाने हेतु आपकी सहायता करेगा। इसमे भरपूर मात्रा मैं विटामिन्स,मिनरलस, कार्बोहाइड्रेड व फैट होते है इसे प्रतिदिन अपने डॉग को भोजन मै मिलकर दीजिए।

पोषक तत्वों की पूर्ति

डॉग को मोटा करने के लिए यह आवश्यक है कि आप उन्हे अलग अलग प्रकार के भोजन दे जिस से कि डॉग ज़रूरी पोषक तत्त्व पर्याप्त मात्रा मै मिल पाए। आईए जानते डॉग को मोटा व सेहतमंद बनाने के लिए किन ज़रूरी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती हैं।

कैल्सियम

जैसा कि आपको मालूम होगा की हड्डियां व दांत की संरचना कैल्सियम से बनी होती है। तो अगर आप अपने डॉग को मोटा करने चाहते हैं तो ऐसे भोजन का चुनाव करें जिसमें जरूरत अनुसार कैल्शियम की मात्रा मौजूद हों। जो कि डॉग की हड्डियों को मजबूत बनाऐ व सूरक्षा प्रदान करे।

क्योंकि मजबूत हड्डियों की संरचना वाला डॉग ही एक सेहतमंद शरीर का भार उठाने मै सक्षम होगा और यदि डॉग का शरीर भारी है और हड्डियां कमजोर है यह आपके और आपके डॉग के लिए चिंता का विषय हैं जो की भविष्य मै गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं।

विटामिन्स

एक डॉग के सम्पूर्ण विकास हेतू उसे विभिन्न प्रकार के विटामिन्स की आवश्यक्ता होती हैं तथा डॉग के शारिरीक व मानसिक ग्रोथ एवम डेवलेपमेंट को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि उसे सभी विटामिन्स जैसे विटामिन् A, विटामिन् B1, विटामिन् B2, विटामिन् B5, विटामिन् C,विटामिन् D, विटामिन् K, संतुलित मात्रा मै प्राप्त हो।

कार्बोहाइड्रेड

कार्बोहाइड्रेड का मुख्य कार्य होता हैं शरीर को ऊर्जा प्रदान करना होता हैं तथा इसके साथ यह शरीर की गर्मी व शक्ति को बनाये रखने मैं सहायक होता हैं। तो यह बहुत जरूरी हैं की डॉग को देने वाले भोजन मैं कार्बोहाइड्रेड उपस्थित हो जो की डॉग के एनर्जी लेवल को बढ़ाता हैं।

2 thoughts on “Labrador ko mota kaise kare l लैब्राडोर को मोटा कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *